Join WhatsApp group

इंडो पब्लिक स्कूल के छात्रों का सी.बी.एस.सी. बोर्ड दसवी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन!

Photo of author

By Sarkarmzanews

Share

स्थानिक अमरावती मे स्थित इंडो पब्लिक स्कूलने सी.बी.एस.ई.बोर्ड परीक्षा मे हर वर्ष की तरह अपनी सफलता कायम रखी| इंडो पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएससी बोर्ड दसवीं की परीक्षा हर वर्ष की तरह शानदार प्रदर्शन किया और स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत (100%)आया| इस परीक्षा में सार्थक हटवार(94%), नमन बर्डे (93.60%), मयंक चांडक (93.20% ), श्रावणी बालखंडे (93.20%), राजवीर वाघमारे (91%), पवन गजभिये(90 %), तन्मय जसवंते (89.40%), अर्थडा नाईक (89%) शौर्य श्रीराव(88.60%), पलक ठाकरे (86.80%) , धरती चक्रे ( 86.60%), एकलव्य आडे (86.20%), श्रीया गानू (84.20%) पार्थ राठोड(81%) श्याम गजभिये(80%), सानिध्या वालके(80%), इन छात्रों ने सफलतापूर्वक यश संपादन किया|
स्कूल संचालिका डॉ. आयुषी देशमुख मॅडम ने छात्रों का अभिनंदन किया और बधाई दी| सभी सफल छात्रों ने अपने यश का श्रेय स्कूल की प्राधानाचार्या श्रीमती विजया बागडदेव मॅडम, उपप्राधानाचार्य योगेश ठाकरे सर तथा अध्यापक वृंद को दिया| स्कूल की सफलता की शहर में चर्चा हो रही है|


Share

Leave a Comment

error: Content is protected !!