Join WhatsApp group

इंडो पब्लिक स्कूल में पुरातन छात्र मिलन समारोह का आयोजन

Photo of author

By Sarkarmzanews

Share

दिनांक ०७ : अमरावती में स्थित इंडो पब्लिक स्कुल अपने छात्रों के सर्वागिन विकास हेतू नित नए उपक्रमों का आयोजन करने के लिए शहर में जानी जाती है। हर वर्षे सृजनशिल उपक्रमों का आयोजन करके छात्रों का ज्ञान वृध्दिगंत करने हेतू स्कुल अग्रेसर रहती है।

गत कुछ वर्षा में स्कूल के छात्र अपने कार्यक्षेत्र में अलग-अलग काम कर रहे है। स्कुल से शिक्षा ग्रहण करने के बाद कुछ छात्र आयआयटी में गए है। कुछ बड़े-बड़े कंपनियों में उच्च पद पर काम कर रहे है। कुछ छात्र प्रशासन में, कुछ डॉक्टर बनकर काम कर रहे है।

ऐसे ही उदयमी और होनहार छात्रों का ज्ञान और उनके अनुभव साझा करने हेतु स्कुल की ओर से अल्युमनी मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 2009 से लेकर 2018 तक के छात्र सहभागी हुए,

उन छात्रों ने अपने अनुभव कथन करते हुए यह स्पष्ट किया की उनके जीवन में इंडो पब्लिक स्कुल का कितना अगणित महत्व है। वे कही भी जाएँगे तो अपनी स्कुल को नही भुला सकते।

इस कार्यक्रम की शुरुवात सुमधुर स्वागत गीत और स्वरस्वती वंदना द्वारा हुई।स्कुल की प्रधानाचार्या श्रीमती विजया बागडदेव मॅडम ने होनहार छात्र अभिनव भार्गव की मूलाखत ली । सभी छात्र अपने पुराने मित्रों को मिले। स्कुल से उन छात्रों को क्या ज्ञान प्राप्त हुआ और व अपने जीवन में स्कुल का काफ़ी योगदान रहा ऐसे विचार विजय गायगोले ने स्पष्ट कीए । स्कुल के उपप्रधानाचार्य श्री योगेश ठाकरे सर का इस कार्यक्रम लिए सहयोग मिला। कार्यक्रम का सुत्र संचालन श्रीमती फातिमा मॅडन ने किया सभी स्कुल के शिक्षकों का कार्यक्रम सफल बनवाने हेतू सहभाग मिला। स्कुल की संचालिका सौ. आयुश्री देशमुख मॅडम ने इस उपक्रम की सराहना की और बधाई दी।


Share

Leave a Comment

error: Content is protected !!